...........................

Thursday, August 4, 2011

'कविता' ऐसे बनती है (Making of KAVITA)


किसी को याद करके रोने की 
फुर्सत तो कभी मिली ही नहीं

वो जो किसी के होने से खिलती है, 
वो कली खिली ही नहीं.
हाँ मगर दुनिया की दुनियादारी में 
खुद से मिलना भी तो मुश्किल हो जाता है
और बस ऐसे ही जब कभी 
खुद से मिले हुए अरसा गुजर जाता  है...
तो फिर अपनी याद में ही कुछ आंसू आ जाते हैं...
और फिर वही आंसू 
कागज पर गिरकर 'कविता' बन जाते हैं
कभी अधरों पर मुस्कान लिए,
कभी हृदय में दर्द लिए....

- अमित तिवारी
समाचार संपादक
अचीवर्स एक्सप्रेस 

9 comments:

  1. oye hoye.. kamaal krte ho tiwari ji.... baat kya h..

    ReplyDelete
  2. सुन्दर भाव ..कविता का सृजन कैसे होता है महसूस हुआ ..

    ReplyDelete
  3. @Bitti -hmmm TIWARI ji to kamal hi hain....
    :-)

    @ Sangeeta ji - bahut bahut aabhar..

    ReplyDelete
  4. और फिर वही आंसू
    कागज पर गिरकर 'कविता' बन जाते हैं
    आपने एकदम सही कहा है ... मन में न जाने कितने भाव अठखेलियाँ करते हैं ... न जाने कितने दर्द करवटें बदलते रहते हैं ...
    जब ये बाहर आते हैं तो कविता के रूप में आते है ...

    ReplyDelete
  5. जब कोई अमित किसी संजय से मिलता है
    एक कविता तब भी बनती है :)
    है न भाई ........!

    ReplyDelete
  6. कविता बनने की प्रक्रिया को कितनी खूबसूरती से बयाँ कर दिया..
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. @ बिलकुल सही संजय भाई...एक कविता तब भी बनती है, जब आप जैसे भाइयों का साथ होता है..

    ReplyDelete
  9. कोमल भावो की और अभिवयक्ति .....

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...