...........................

Wednesday, October 6, 2010

'चर्चा-घर' में चर्चा करें ...

सम्माननीय पाठकों 'पुनर्जन्म' ब्लॉग पर आज से 'चर्चा-घर' को जोड़ा गया है.
'चर्चा-घर'  'पुनर्जन्म' ब्लॉग पर आने वाले पाठकों के बीच बातचीत का एक माध्यम है.
इसके माध्यम से पाठक एक दूसरे से सीधे संवाद स्थापित कर सकेंगे. यह ब्लॉग पर छपे किसी भी विषय पर चर्चा करने के लिए एक आसान तरीका होगा.
लेकिन चर्चा-घर में Login करने को लेकर पाठकों को कुछ समस्या का सामना करना पड़ा है.
जैसा कि तस्वीर में दिख रहा है, sign in के नीचे chatroll , facebook , guest लिखा है. आप guest या facebook से login कर सकते हैं. कभी कभी guest पर क्लिक करने पर उसके नीचे लिखे site के लिंक पर क्लिक हो जाता है. इस असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं. थोडा सा ध्यान से क्लिक करने पर यह असुविधा नहीं होगी. और login के बाद आप चर्चा-घर में लिख सकते हैं.

facebook पर क्लिक करने पर आपको अपनी facebook id से login करना होगा. login करने के बाद जैसे ही popup विंडो बंद हो जाए, पुनः facebook पर क्लिक कर लीजिये. ऐसा करते ही आप चर्चा-घर में लिख सकेंगे. जो कि हर ऑनलाइन पाठक को दिखाई देगा.
'चर्चा-घर' में facebook से login करने पर एक recommend करने का विकल्प भी दिखाई देगा, कृपया उसे recommend करके, share this विकल्प का भी चयन कर लें.. ऐसा करने से 'चर्चा-घर' का लिंक आपके facebook wall पर भी दिखाई देगा.

पाठकों से अनुरोध है कि 'चर्चा-घर' के अतिरिक्त भी किसी post पर आपकी टिप्पणियां अवश्य प्रार्थनीय हैं.
आपकी टिप्पणियां हमारे उत्साह को बढाती हैं.

धन्यवाद...
-अमित तिवारी
समाचार संपादक
निर्माण संवाद
('पुनर्जन्म' ब्लॉग मोडरेटर)

1 comment:

  1. Achchhi suvidha hai...
    pathkon ke beech ek swasth vimarsh ka ek manch banane ki disha mein 'punarjanmm' ka yah prayas sarahaniya hai.

    shubhkamnayein..

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...